श्रीलंका के लिए विश्व कप की शुरुआत बेहद ख़राब रही है। टीम लगातार तीन मैच हार गई। वहीं, कप्तान दसुन शनाका चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ऐसे में श्रीलंका ने अपनी ताकत बढ़ाने का निर्णय लिया है। दो बड़े खिलाड़ी विश्व कप के बीच स्क्वॉड से जुड़ने जा रहे हैं। एंजेलो मैथ्यूज और गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को टीम में शामिल किया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंता चमीरा टीम के साथ ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर जुड़ेंगे । श्रीलंका ने स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स के घायल होने पर रिप्लेसमेंट तैयार रखने का फैसला किया है। इसके तहत पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा शुक्रवार को टीम से जुड़ जाएंगे। 21 अक्टूबर को श्रीलंका का अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ लखनऊ में है।
अभी तक विश्व कप में श्रीलंका ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। टीम दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली है। साथ ही दसुन शनाका चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। अब कुसल मेंडिस टीम की कमान संभाल रहे हैं। शनाका की जगह चमिका करुणारत्ने स्क्वॉड में शामिल हुए हैं।
विश्व कप से पहले श्रीलंका की मुसीबत और बढ़ गई थी। वानिंदु हसारंगा और चमीरा चोटिल हो गए थे। ऐसे में गेंदबाजी के डिपार्टमेंट पर टीम को गहरा झटका लगा। अभी तक विश्व कप में गेंदबाजी फिकी नज़र आई है।