इस साल 69th नेशनल फिल्म का अवार्ड आलिया भट्ट,कृति सेनन,पंकज त्रिपाठी,करन जौहर,अल्लू अर्जुन,विवेक अग्निहोत्री,आर माधवन व तमाम दिग्गज हस्तियों के नाम रहा।यह अवार्ड दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा दिया गया ।आलिया भट्ट को फिल्म गंगू बाई काठावाड़ी के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।आलिया जब स्टेज पर अवार्ड लेने के लिए पहुंची तो उनके पति रणवीर कपूर अपने फोन से अपनी पत्नी को कैप्चर करते हुए देखे गए।
एक्ट्रेस ने अवार्ड के दौरान अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में रही और उनके फैन्स काफी तारीफ भी कर रहे है।अवार्ड लेने वो अपने पति रणवीर के साथ दिल्ली पहुंची। अवार्ड के लिए वो अपनी शादी की साड़ी पहनकर आई थी अपने खास दिन को और खास बनाने के लिए।एक्ट्रेस ने अपना लुक बालों में बन, मैचिंग ज्वेलरी और बालों में बन बनाकर पूरा किया था। इसके अलावा आलिया ने अपने बालों में सफेद गुलाब भी लगा रखी थी।
वही एक्ट्रेस कृति सेनन को फिल्म मिमि के लिए सम्मानित किया गया।बेस्ट एक्टर के लिए अल्लू अर्जुन को सम्मानित किया गया।उन्हें पुष्पा द राइज के लिया पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा कश्मीर फाइल के लिए अभिनेत्री पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए पुरस्कार दिया गया। वही फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। फिल्म जगत में अपने योगदान के लिए उन्हें देश के सबसे बड़े अवार्ड से नवाजा गया। वही बात करे फिल्म मिमि के लिए पंकज त्रिपाठी की तो वो पहले कृति को सरोगेसी के लिए मनाते हैं, फिर मुश्किल आने पर पूरा साथ भी देते हैं. पंकज की नैचुरल एक्टिंग को हमेशा ही पसंद किया जाता है।उन्हें इस रोल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है ।पुरस्कार लेने के दौरान पंकज ने कहा मेरे लिए ये जर्नी बहुत शानदार रही है। ये मेरा दूसरा नेशनल अवार्ड रहा है। पंकज ने कहा मैं भाव शून्य हो जाता हूं मैं सिर्फ ईमानदारी से मेहनत करता हूँ,मेरा आधा जीवन गांव में गुजरा है आधा अर्बन में तो मुझे किरदारों में रिलेट करना शायद आसानी होती है।