Spread the love
Expose India : वीडियो स्पेशल
विवरण- अफगानिस्तान के जलालाबाद (Jalalabad) पर भी तालिबान का कब्जा हो गया है. जिसके बाद काबुल देश के पूर्वी हिस्से से कट गया है. तालिबान ने रविवार सुबह कुछ तस्वीरें ऑनलाइन जारी कीं, जिनमें उसके लोगों को नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में गवर्नर के दफ्तर में देखा जा सकता है (Afghanistan Taliban Capture Area). प्रांत के सांसद अबरारुल्ला मुराद ने एसोसिएटिड प्रेस को बताया कि चरमपंथियों ने जलालाबाद पर कब्जा कर लिया है. अब सरकार के पास प्रमुख शहरों में केवल काबुल ही रह गया है.