Spread the love
Expose India- वीडियो स्पेशल:
विवरण- यूपी के लखनऊ विकास प्राधिकरण में अधिकारी का छापा लखनऊ विकास प्राधिकरण में चार कर्मचारी शराब पीते मिले अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, उप सचिव माधवेश ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारा छापा वीसी व सचिव कार्यायल के नीचे ही चारों लोग पी रहे थे शराब एडीए सचिव पवन कुमार गंगवार को एक व्यक्ति ने फोन पर दी थी सूचना सूचना पर पहुंचने के बाद रंगे हाथों पकड़े गए शराब पीते कर्मचारी तीन विभागीय कर्मचारी और एक बाहरी व्यक्ति कमरे में पी रहा था शराब जानकारी के अनुसार प्राधिकरण के ड्राइवर दिन से ही पीते हैं शराब कुछ दिन पूर्व प्राधिकरण के कर्मचारियों ने पत्रकारों से शराब पीकर की थी अभद्रता पत्रकारो ने गोमतीनगर थाने में दर्ज कराया था कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा।