कुल 30 विधेयकों को पारित कराने का मन बना रही सरकार

नई दिल्ली। संसद में अपने फैसलों के लिए मशहूर व कोरोना काल में कृषि कानून पारित कर सवालों के घेरे में बैठी मोदी सरकार एक बार फिर ऐक्शन के मूड में है। दरअसल मोदी सरकार सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र के दौरान 30 बिलों को पारित कराने का मन बना रही है। हाल ही में अपने नए मंत्रीमंडल विस्तार से गुज़री मोदी सरकार आने वाले सत्र में पारित होने जा रहे 30 विधेयकों में से 17 नए विधेयकों और 13 संशोधित विधेयकों को पारित करने का कदम उठाने जा रही है। जिनमें मानव तस्करी विधेयक और केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक भी शामिल हैं।
19 दिन के अंदर करने होंगे पारित
संसद के मॉनसून सत्र की अवधि कुल 26 दिनों की है लेकिन अगर छुट्टियां हटा दी जाएं तो कामकाज सिर्फ 19 दिन ही चलेगा। इस तरह से संसद में 19 दिनों में मोदी सरकार को 30 बिल पास करवाने हैं। जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि किस तरह शुरू होने जा रहे मॉनसून सत्र में विपक्ष इस बार सरकार को काली घटा बन कर घेरेेंगे।

सुबह 11 बजे से शुरू होगी कार्यावाही
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संसद का सत्र पहले की सुबह 11 बजे से शाम के 6 बजे तक चलेगा। जिनमें हर दिन एक से ज्यादा विधेयकों को संसद में पेश किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता के प्रबंधन को लेकर भी एक बिल पारित होगा, जिसका उद्देश्य देश की राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता बढ़ाना होगा। साथ ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी अमेंडमेंट बिल भी पेश किया जाएगा, जो यूनियन टेरिटरी लद्दाख में यूनिवर्सिटी खोलने की मंजूरी देगा।