Spread the love
Expose India- वीडियो स्पेशल:
विवरण- ये तस्वीरें पुलिस पब्लिक के रिश्तों पर अमर भारती और एक्सपोज़ इंडिया की मुहीम तेरी – मेरी कहानी की हैं… जहां लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने विशेष मेहमान के रूप में शिरकत की और उन्हीं के साथ ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया और ज्वाइंट सीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी भी मौजूद रहें… लखनऊ में यूपी 112 के अभिव्यक्ति सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अमर भारती और एक्सपोज़ इंडिया की तमाम टीम मैंबर के साथ समूह संपादक शैलेन्द्र जैन और मुख्य प्रबंध संपादक देवनाथ और कई गणमाण्य व्यक्ति भी प्रांगण में मौजूद रहे… इस दौरान सभी ने स्टेज पर हो रहे कार्यक्रमों में पुलिस और पब्लिक की दोस्ती को समझा भी और अमर भारती- एक्सपोज़ इंडिया के प्रयास को सराहा भी…