आईसीसी ने अपनी ताज़ा वनडे रैंकिंग्स जारी कर दी है और इसमें भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को नुक्सान का सामना करना पड़ा है। भारत ने अभी तक इस विश्व वुप में तीन मैच खेले हैं और तीनो में जीत मिली है लेकिन सिराज को कुछ खाश सफलता हाथ नहीं लग पायी है। आपको बता दें की पाकिस्तान के खिलाफ बाबर आज़म का बहुमूल्य विकेट सिराज ने ही चटकाया था , लेकिन ये विकट इनकी रैंकिंग में कुछ खाश असर ना डाल पाया।
अफ़ग़ानिस्तान के दो स्पिनर्स रशीद खान और मुजीब उर रेहमान को चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। साउथ अफ्रीका के स्पिन बॉलर केशव महाराज छठे स्थान पर हैं। इसके बाद नंबर सात की बात की जाए तो यहां पर न्यूजीलैंड के मैट हेनरी हैं, जिनकी रेटिंग 642 है। भारतीय टीम के कुलदीप यादव 641 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर अपना कब्जा बनाए हैं। नंबर नौ पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, उनकी रेटिंग 634 है और दसवें नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं, उनकी रेटिंग 633 है।
लेटेस्ट रैंकिंग में जोश हेजलवुड बने नंबर एक गेंदबाज
जोश हेज़लवुड सबसे जयादा 660 पॉइंट्स के साथ नंबर एक की पायदान पर आ गए हैं वही न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट 559 पॉइंट्स के साथ नंबर 2 पर विराजमान हो गए हैं। मोहम्मद सिराज को 556 पॉइंट्स के साथ 3 अस्थान प्राप्त हुआ है । जैसे जैसे ये वर्ल्ड कप आगे बढ़ता जायेगा वैसे वैसे आपको रैंकिंग्स में बदलाव देखने को मिलते रहेंगे। अगले मैच में सिराज अगर बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो हो सकता है की वो फिर से नंबर 1 का स्थान प्राप्त कर लें।