Expose India- वीडियो स्पेशल:
विवरण– जी हां हिलती हुई ये तस्वीरे गवाह है कि ये सच है, इसका प्रमाण है, अफगानिस्तान से जैसे ही अमेरिकी सेना ने वापसी की तभी से तालिबान ने अपनी हरकतों को दोहराना शुरु कर दिया… तालिबान ने दावा किया कि वो देश के बड़े हिस्से पर कब्जा करेगा। जानकारी तो ये भी मिलती है कि ऐसे कार्यो में पाकिस्तान भी तालिबान का साथ देता है… लेकिन जारी हुई इस वीडियो के बाद से कई सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर वीडियो में खड़े लगभग 22 निहत्थे अफगानिस्तानी कमांडोज को तालिबानी आतंकियों ने गोलियां चलाकर मौत के घाट क्यों उतार दिया। आपको जानकारी दे दें कि घटना 16 जून की बताई जा रही है और बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में इसे अंजाम दिया गया है। ये इलाका अफगानिस्तान और तुर्कमेनिस्तान की सीमा के पास है। ये सभी सैनिक स्पेशल फोर्स के थे गोला बारूद खत्म होने के बाद ये शांतिपूर्वक तरीके से आत्मसमर्पण के लिए आगे बढ़ रहे थे लेकिन तभी तालिबानियों ने ‘अल्ला हू अकबर’ कहते हुए गोलियां चलानी शुरू कर दी और 22 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।