हानिकारक बापू से पीेएम नरेंद्र मोदी ने की बात

Spread the love

विनेश फोगाट से भी ऑनलाईन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मिले

बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम, तीरंदाज़ दीपिका कुमारी, केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर व अन्य खिलाड़ियों समेत पीएम मोदी

नई दिल्ली। काफी समय से कॉन्फ्रेंसिंग के नाम पर सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में अपनी मेहनत का परिचय देने जा रहे भारतीय एथलीटों के साथ वर्चु्अल मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा महत्तवपूर्ण देश का आशिर्वाद दिया। वर्चुअल मुलाकात में टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा, हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह, कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट जैसे तमाम दिग्गज शामिल थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री जब विनेश फोगाट और उनके ताऊ की तरफ मुड़े तो प्रधान मोदी ने उनसे पूछा कि आप अपनी बेटियों को कौनसी चक्की का आटा खिलाते हैं ?

प्रधानमंत्री और महवीर सिंह फोगाट की बातचीत

रियल लाईफ महावीर सिंह फोगाट से बात करते हुए हल्के मूड में दिखे प्रधानमंत्री। बातचीत के दौरान मोदी जब महावीर जी की तरफ मुड़े तो मोदी ने महावीर सिंह फोगाट से पूछा कि “आपके लिए मेरा सवाल थोड़ा हटकर है। जब कोई फिट और तंदुरुस्त होते हैं, तो देश में लोग कहते हैं कि कौन सी चक्की का आटा खाते हो। तो फोगाट फैमिली अपनी बेटियों को कौन सी चक्की का आटा खिलाती है ? विनेश को आप कौन सा मंत्र देकर टोक्यो भेज रहे हैं ?” जिस पर महावीर सिंह फोगाट ने जवाब देते हुए कहा कि “हम अपने गांव और घर की चक्की का आटा खाते हैं। हम गाय और भैंस रखते हैं। हमने इसे दूध, दही और घी खिलाया है।

सभी खिलाड़ियों को कहा कि खुल कर खेले

प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों को बेहद गर्मजोशी के साथ शुभकामनाएं दी और कहा कि देश का आशिर्वाद आपके साथ है और आपको अपेक्षाओं के बोझ तले दबना नहीं है बल्कि पूरा फोकस अपना शत प्रतिशत देने पर लगाना है।

हॉकी के मनप्रीत को देख मोदी को ध्यानचंद की आई याद

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत ने हॉकी में ओलिंपिक में सबसे ज्यादा पदक जीते हैं और इस समय उन्हें मेजर ध्यानचंद, केडी सिंह बाबू और मोहम्मद शाहिद जैसे महान खिलाड़ियों की याद आ रही है, उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम सफलता के उस सिलसिले को आगे बढाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *