Expose India- वीडियो स्पेशल:
विवरण- शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत लेकर आई और झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी लेकिन इसी बारिश के कारण देश से प्रदेश की राजधानी को जोड़ने वाले एनएच 9 पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही, जाम के पीछे का कारण सुबह से हुई तेज़ बारिश थी, नेशनल हाईवे पर लगभग 2 से 3 फीट तक जलजमान हो गया जिसमें आस-पास के छोटे बच्चे भी नहाने और खेलने लगे लेकिन अपने ऑफिस या काम से बाहर निकले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा और जलजमाव के कारण गाड़ियों को रैंग-रैंगकर आगे बढ़ना पड़ा। केवल आधे से एक घंटे की बारिश के भीतर ही एनएच 9 पर इतना जलजमाव हुआ कि वो दूर से देखने पर किसी स्विमिंग पूल की तरह नज़र आने लगा और बच्चे भी इसका लुफ्त कुछ ऐसे ही उठाते दिखे। हालांकि कुछ समय बाद पाइपों के जरिए पानी हाईवे से बाहर जरुर हो गया लेकिन कुछ घंटे की बारिश ने कई घंटे का जाम लगा दिया और हाईवे पर चल रहे लोगों की परेशानी को भी बढ़ा दिया।