कोरोना वायरस के बाद एक नए वायरस की दस्तक

Spread the love

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि हम जांच कर रहे है।

What is Zika Virus: कोरोना के बीच देश में Zika Virus की दस्तक, जानिए क्या  है और किसके लिए ज्यादा खतरनाक - What is Zika Virus detected in Kerala amid  Corona virus


नई दिल्ली।
देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जहां एक तरफ लोग दूसरी लहर से अभी ठीक तरह से उभरे भी नहीं थे और तीसरी लहर की आने वाली तारीखों ने खबरों में जगह भर ली थी जिसको लेकर देश पहले से ही सजग है तो वहीं दूसरी ओर लोगों का माथा कचोटने वाली चिंता की एक और खबर ने दस्तक दे दी है। अब कोरोना के बाद एक नए तरह के वायरस जीका वायरस की आहट ने लोगों की भौं सिकोड़ना शुरू कर दिया है।

केरल में जीका वायरस की दस्तक

केरल में रविवार को जीका वायरस से संक्रमण के तीन और मामले आए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। इसके साथ ही राज्य में जीका वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा हम जांच में जुटे है

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि सरकार ने तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और कोझिकोड चिकित्सा महाविद्यालय में जीका वायरस से संक्रमण की जांच करने की व्यवस्था की है। इसके साथ ही राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) की अलप्पुझा इकाई में भी यह सुविधा है। उन्होंने बताया, ‘22 महीने का एक बच्चा संक्रमित मिला है। इसके अलावा 46 वर्षीय एक व्यक्ति और 29 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी के भी जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब तक राज्य में 18 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *