सड़कों पर मवेशियों का राज, लोग परेशान

Spread the love
Raj Government Action Plan Ready To Solution Problem Of Stray Cattle -  राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: अब शहर में नहीं घुस पाएंगे आवारा मवेशी, एक्शन  प्लान तैयार | Patrika News
File Pic.

नोएडा। शहर में आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण आवारा पशुओ का झुंड में चलना है। सड़को पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता हैं। लावारिस गाय, भैंस, कुत्ते सड़को पर ज्यादा दिखाई देते हैं। जिसकी वजह से गन्दगी फैल रही है। साफ-सफाई न होने के चलते लोगो को बदबू का सामना करना पड़ता हैं। खाली प्लाट या सड़कों पर इनके गोबर फेंके जाने से वहां से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सड़कों पर बढ़ता पशुओं का राज

शहर की सड़को पर ही नहीं बल्कि हर जगह का यही हाल है ऐसा लगता हैं कि सड़को पर नगर पालिका प्रशासन का नहीं बल्कि पशुओ का राज चल रहा हो। सड़को पर बैठने वाले मवेशी, वाहन को कभी भी दुर्घटनाग्रस्त कर देते हैं गौरतलब है कि लावारिस मवेशी के स्वच्छेद विचरण पर नियन्त्रण का जिम्मा नगर पालिका प्रशासन का होता है लेकिन इस समस्या को लेकर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिसके कारण सड़क पर आवारा पशुओ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

लोगो के साथ मवेशी भी हो रहे है दुर्घटनाग्रस्त

सड़को पर पसरे पशुओं को लेकर उनके मालिको को भी चिंता नही हैं। बारिश के चलते पशुओं के मालिक दूध दूहकर उन्हें खुला छोड़ देते हैं जो सड़कों पर जमावड़ा लगा देते है। जिसके कारण वाहनों के आवाजाही करने के साथ-साथ पशु को भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *