मंडी। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स ने प्राकृतिक आपदा के देखते हुए मंडी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को राहत सामग्री सौंपी।
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल के इस विशेष योगदान की सराहना करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के समय में ऐसी निस्वार्थ सेवा का योगदान सर्वोपरि होता है। हम सभी के थोड़े थोड़े सहयोग से मंडी के विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान से प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल के चेयरमैन राजेश कुमार और नोडल अधिकारी निशिकांत शर्मा ने बताया कि अपनी सामुदायिक सेवा और राष्ट्रीय सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए आज मंडी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपी। हिमाचल प्रदेश में लगभग प्रत्येक वर्ष बारिशों के मौसम में ऐसी प्राकृतिक आपदाएं आती ही रही। ऐसे में आमजन के साथ साथ सरकारों और हमारी नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि हमें उनसे निपटने के लिए स्थाई साधनों को अपनाना होगा और प्रकृति से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के स्टेट कमिश्नर डीपी वशिष्ठ और ज्वाइंट कमिश्नर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स पूरे भारतवर्ष के युवाओं को प्राकृतिक आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित करके देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार करके राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को विकसित किया जाता है। राहत सामग्री में तिरपाल,चावल, दाल ,साबुन,जूते, कम्बल.

इस राहत सामग्री में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल की टीम के अलावा डॉ प्रहलाद गुप्ता,डॉ नीतेश भारद्वाज, चंद्र ज्योति चहल और हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल के स्टेट कमिश्नर धनेंद्र वशिष्ठ, ज्वाइंट कमिश्नर प्रशांत गुप्ता और पंकज ठाकुर, प्रवीण नांदल का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पंचायत प्रधान मीनाक्षी ठाकुर और नन्द लाल ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।